राष्ट्रीय संस्थागरिक पार्टी
विनम्रता पूर्वक राष्ट्रीय संस्थागारिक पार्टी को जानने, समझने, एवं पहचानने का प्रयास करें । - मनोज सिंह सैंथवार :
**
संस्थागारिक शब्द संस्थागार से बना है ।
संस्थागार का आशय उस स्थान या भवन से है जहां पर सभा की जाती है, और जो लोग उस सभा में उपस्थित रहकर आपस में विचार-विमर्श करते हैं उन्हें संस्थागारिक कहा जाता है ।
इस आधार पर राष्ट्रीय संस्थागारिक पार्टी, वह पार्टी है जिसमें शोषित, वंचित, पीड़ित,
मजदूर-किसान, दलित ,पिछड़ा -अगड़ा , अमीर-गरीब सर्वसमाज, जाति - धर्म, के बन्धन से मुक्त होकर आपस में विचार-विमर्श करके , सबको साथ लेकर ,सबके प्रयास से, सबका विकास करना चाहती है ।
राष्ट्रीय संस्थागारिक पार्टी के मूल मंत्र
राष्ट्रीय संस्थागारिक पार्टी के तीन मूल मंत्र हैं -----
- शिक्षित बनो
- संगठित रहो
- संघर्ष करो